प्रॉपर्टी टैक्स विभाग स्क्रुटनी अधिकारी सुशांत भाटिया का खुलासा
करोड़ों रुपए टैक्स है बकाया


अमृतसर, 14 मार्च (राजन गुप्ता): बटाला रोड पर स्थित सेलिब्रेशन मॉल सहित 35 नामचीन  बड़े मॉल, होटलों, अस्पतालों पर प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की गाज गिरने वाली है। सेलिब्रेशन मॉल के इलावा मॉल रोड, जीटी रोड, लॉरेंस रोड पर स्थित इन बड़े-बड़े अदारो दोबारा ऑनलाइन बहुत ही कम प्रॉपर्टी टैक्स भरा गया है। इन सभी की जांच तत्कालीन स्क्रुटनी अधिकारी सेक्टरी सुशांत भाटिया द्वारा 14 महीने पहले करवाई भी गई थी।  इसी बीच कोविड-19 शुरू होने से जांच अभियान ढीला पड़ गया। अब दोबारा  नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा सुशांत भाटिया को प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का स्क्रुटनी अधिकारी नियुक्त किया है।

सेलिब्रेशन मॉल सहित 35बड़े अदारो की सूची तैयार कर ली : सुशांत भाटिया

प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के  स्क्रुटनी अधिकारी सुशांत भाटिया ने कहा कि सेलिब्रेशन मॉल सहित 35 बड़े अदारो की सूचियां तैयार कर ली है। इसकी जल्द रिपोर्ट निगम कमिश्नर कोमल मित्तल तथा एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशी  को भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि  इन सभी पर निगम का करोड़ों रुपए प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।

रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी: संदीप रिशी 

एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने कहा कि स्क्रुटनी अधिकारी सुशांत भाटिया से रिपोर्ट आने के उपरांत तुरंत कार्रवाईया होगी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर इनमें निगम अधिकारियों की संलिप्तता भी पाई गई तो उनके विरूद्ध भी बनती विभागीय कार्रवाईया होगी। उन्होंने कहा कि लोग खुद ही निगम का बनता प्रोपर्टी टैक्स जमा करवा दें।