
अमृतसर, 30 अप्रैल (राजन): पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया को निगम की कमेटिया बनाने के अधिकार दिए गए हैं। जिस पर आज मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया द्वारा नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी के चेयरमैन मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया और कमेटी में सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा, डिप्टी मेयर अनीता रानी, नगर निगम कमिश्नर,वार्ड नंबर 31 से पार्षद सुखबीर कौर, वार्ड नंबर 32 पार्षद जगजीत सिंह को सदस्य चुना गया है। अभी भी नगर निगम की एमटीपी विभाग, ओ एंड एम विभाग, हाउस टैक्स विभाग, लैंड विभाग तथा अन्य विभागों की भी कमेटिया गठित की जारी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर