अमृतसर, 18 मार्च (राजन गुप्ता): शहर में आज कोरोना के विस्फोट हुआ है। 7 महीनों के बाद आज231 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 142 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से,89 लोग कोरोना संक्रमतो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1257 तक पहुंच गई है। आज जिले में 5 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। जिनमें नरिंदरजीत कौर(52) निवासी गांव कक्कड़, नरेंद्र कौर(68) निवासी रंजीत एवेन्यू,रजवंत कौर(50) निवासी मूले चक, कश्मीर सिंह(74) निवासी बंडाला, मुख्त्यार सिंह(58) निवासी फतेहगढ़ चूड़ियां रोड शामिल है।

