
अजनाला /अमृतसर,18 मार्च (राजन): भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगी कंटीली तार बीओ पी ध्यान सिंह पोस्ट के पास सुरक्षा एजेंसियों ने 7 किलो हेरोइन बरामद की है। यह कंसाइनमेंट पाकिस्तानी तस्करों ने इनवर्टर वाली बैटरी में डालकर जमीन में दबा रखी थी। इसे भारतीय तस्करों द्वारा आगे ले जाने से पहले ही स्पेशल टास्क फोर्स और बार्डर सिक्योरिटी फोर्स को संयुक्त आपरेशन में यह बड़ी सफलता मिली है। इस संबंधी पुलिस ने15 लाख की ड्रग मनी सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने विशाल शर्मा निवासी तरनतारन के कोट बुड्ढाऔर प्रभजीत सिंह निवासी बोवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तस्करों से चार मोबाइल भी बरामद हुए हैं।गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। स्पेशल टास्क फोर्स के डीएसपी वविंदर महाजन ने बताया कि बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट डीएस पुरा के पास हेरोइन की खेप छिपाकर रखी गई थी। लगभग चार घंटे बाद जमीन में दबी एक खाली बैटरी बरामद की गई। जब बैटरी को खोला तो उसमें छह किलो, 780 ग्राम हेरोइन छिपाकर रखी गई थी। STF ने कंटीली तार के साथ लगते चार गांवों से दर्जनभर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Amritsar News Latest Amritsar News