अमृतसर,31 मार्च (राजन):जिले में कोरोना वैक्सीन डोज एक लाख के पार पहुंच गई है।अब तक कुल 101484कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज दी जा चुकी है। सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह ने बताया कि जिले में 48206हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 53278 प्राइवेट लोगों ने भी कोरोना वैक्सीन डोज ले ली है। उन्होंने बताया कि आज जिले में 3210 लोगों को वैक्सीन डोज दी गई है। वैक्सीन डोज बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने के लिए अधिक से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन डोज टीकाकरण ले। अब जिले के 317 सेंट्रो में 45 वर्ष की आयु से अधिक के सभी लोग कोरोना वैक्सीन डोज ले सकते हैं।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …