अमृतसर,31 मार्च (राजन): कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। आज 296 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें216लोग कम्युनिटी स्प्रेड से,80 लोग कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। एक्टिव केसो का आंकड़ा 3000 के पार हो गया है। जिले में इस वक्त 3019 कोरोना एक्टिव केस हैं। इनमें अधिकांश घरों में आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं।
3 कोरोना मरीजों की हुई मृत्यु
जिले में आज 3 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। आज मृतकों में दलबीर कौर(67) निवासी एयरपोर्ट रोड, नरेंद्र पाल सिंह(67) निवासी राम नगर सुल्तानपुर रोड,हरदीप कौर(74) निवासी फेरूमन है।
Check Also
पंजाब में कोरोना के नए वैरिएंट जें. एन .1 को लेकर सेहत विभाग अलर्ट, मास्क पहनना जरूरी
अमृतसर, 23 दिसंबर:पंजाब में कोरोना के नए वैरिएंट जे.एन .1 को लेकर सेहत विभाग अलर्ट …