
अमृतसर,26 सितंबर : अमृतसर के दवाइयां वाला बाजार छेहर्टा में ए एस आई के हत्याकांड के दोषी धर्मजीत सिंह उर्फ धर्मा की रात गोलियां मार हत्या कर दी गई। वह पैरोल पर बाहर आया था। एसीपी शिवदर्शन सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस को रात 12.15 बजे जानकारी मिली थी। दवाइयां वाला बाजार छेहर्टा में किसी को गोलियां मारी गई हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि धर्मा को गोलियां मारी गई हैं। ये 2012 में एएसआई रविंदर पाल सिंह की हुई हत्या कांड में सजा भुगत रहा था। वह 12 सितंबर को पैरोल पर 14 दिन के लिए आया था।रात लगभग 12 बजे वह घर के बाहर अपनी क्रेटा कार को पार्क कर रहा था। इसी दौरान तीन हमलावर बाइक पर आए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। घटनाक्रम की जिम्मेदारी जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने ली है।
बेटी की इज्जत बचाते हुए ASI की गोली मार कर की थी हत्या
अमृतसर में दिसंबर 2012 में पंजाब पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर रविंदरपाल सिंह की हत्या के मामले में पूर्व अकाली नेता रंजीत सिंह राणा और चार अन्य आरोपियों को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। यह सजा सेशन जज हरप्रीत कौर रंधावा द्वारा सुनाई गई । बता दे कि 5 दिसंबर 2012 को जब राणा और अन्य आरोपियों ने ASI रविंदरपाल सिंह पर गोली चला दी थी। रविंदरASI पद पर तैनात थे और केवल अपनी बेटी रॉबिनजित कौर की इज्जत को बचाने के लिए कोशिश कर रहे थे। अकाली नेता राणा ASI रविंदरपाल की बेटी को बार-बार छेड़ता था। छेहर्टा में राणा ने पहले रविंदरपाल के पैरों में गोली मारी थी। इसके बाद वे वहां से चला गया। लेकिन उसका मन शांत ना हुआ तो वे घटनास्थल पर दोबारा से दूसरी बंदूक लेकर वापस आया। गोलीबारी के दौरान रॉबिनजित कौर भी घायल हुई। घटना के समय धर्मा व तीन अन्य साथी भी राणा के साथ थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News