
अमृतसर,1 अप्रैल(राजन):जिले में आज 4787 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है।अब तक कुल 106302 लोगों द्वारा कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज दी जा चुकी है। सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह ने बताया कि जिले में 53024हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 53278 प्राइवेट लोगों ने भी कोरोना वैक्सीन डोज ले ली है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन डोज बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने के लिए अधिक से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन डोज टीकाकरण ले। अब जिले के 317 सेंट्रो में 45 वर्ष की आयु से अधिक के सभी लोग कोरोना वैक्सीन डोज ले सकते हैं।
फतेह किटो की कमी नहीं

सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के उपरांत होम आइसोलेट हो रहे मरीजों के लिए फतेह किटों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज ही विभाग को 500 फतेह किट मिल गई है। आने वाले दिनों में10 हजार फतेह किट आ रही हैं। होम आइसोलेट हो रहे मरीजों को अगर फहते किट नहीं मिलती तो इसकी शिकायत सीधे तौर पर उनको सिविल सर्जन कार्यालय में कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन तथा माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लोग पूरी तरह से सावधानियां बरतें।
Amritsar News Latest Amritsar News