अमृतसर,1 अप्रैल (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना लगातार ब्लास्ट कर रहा है। लोगों की लापरवाही से घातक हुआ कोरोना से आज 11 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है तथा आज जिले में 332 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें 245 कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 87 कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए है। एक्टिव केसों की भी लगातार संख्या बढ़ रही है। इस वक्त जिले में 3156 एक्टिव केस है।
11 कोरोना मरीजों की मृत्यु
जिले में 11 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कवलजीत कौर(66)निवासी पलाह साहिब एयरपोर्ट रोड,भजन लाल(60)निवासी मोहरानवाला कलान, जसपाल लाल(54) निवासी अजनाला, राम बहादुर(47)निवासी बड़ा नोशहरा,मनजीत कौर(65)निवासी रामतीर्थ रोड, उषा रानी (62)निवासी संत नगर वेरका,बलवीर कौर(65)निवासी राम तीर्थ रोड,बलविंदर कौर (62)निवासी वेरका, भजन सिंह(65) निवासी गांव धारह, बक्शीश कौर (69)निवासी न्यू अमृतसर, परमजीत कौर (45)निवासी अटारी शामिल है।