
अमृतसर, 26 सितंबर: शास्त्री मार्केट में आज दोपहर भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग अधिकारियों को दोपहर 4:00 बजे मिली। सुदेश सहगल की शास्त्री मार्केट में स्थित कपड़े की दुकान की तीसरी मंजिल से धुआं उठना शुरू हुआ। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों में भगदड़ मच गई। इस दौरान सभी लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया
नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग अधिकारी यशपालपुरी ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।दुकान के मालिक सुदेश सहगल ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। उन्होंने कहा कि नुकसान का सही आकलन करना अभी मुश्किल है, लेकिन लाखों रुपए का कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News