
अमृतसर, 26 सितंबर (राजन): नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक में डले एजेंडा के चार प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, कमेटी के सदस्य और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।जिसमें मुख्य तौर पर शहर की सड़कों का निर्माण करने के लिए दो प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से पांचो विधानसभा क्षेत्र जिन में नॉर्थ, ईस्ट, सेंट्रल, साउथ और वेस्ट विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा ।

एन कैप के तहत वार्डो के विकास कार्य होंगे
कमेटी के एजेंडे के तीसरे प्रस्ताव नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम(एन कैप) के तहत शहर की लगभग सभी वार्डो के विकास कार्यों करवाने को मंजूरी मिल गई है । इस प्रस्ताव में लगभग 7.75 करोड़ रुपए की लागत से शहर की प्रत्येक वार्ड में पौधे, ट्री गार्ड लगाने, पार्कों के विकास, गलियां बनाने, इंटरलाकिंग टाइल्स लगाकर सड़कों के किनारे पक्के करने के काम किए जाए। इसके साथ-साथ ई- बस के लिए माल मंडी सिटी बस वर्कशाप की मरम्मत करवाने के विकास कार्य भी मंजूर हो गए। शहर में 100 ई-बसें चलाई जानी हैं। इसमें माल मंडी स्थित सिटी बस वर्कशाप में 40 ई-बसें और वेरका बाईपास स्थित वर्कशाप में 10 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इस तरह से कमेटी की बैठक में लगभग 80 करोड़ रुपए के विकास कार्य को मंजूरी मिल जाने पर अब इन विकास कार्यों के वर्क आर्डर जारी हो जाएंगे।
टेबल एजेंडो के करोड़ो रुपयो के 23 प्रस्तावो को भी मिली मंजूरी
वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक में टेबल एजेंडो के 23 प्रस्तावो को भी कमेटी द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इनमें नगर निगम की अलग-अलग वार्डो के विकास कार्यों के नगर निगम अधिकारियों द्वारा बनाए गए एस्टीमेट को भी कमेटी द्वारा मंजूर कर लिया गया है। अब इन विकास कार्यों के एस्टीमेट की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंजूर किए गए एस्टीमेटो में ट्यूबवेलो का निर्माण, सीवरेज डिसिल्टिंग, पार्कों का निर्माण, गलियों का निर्माण, सीवरेज और वाटर सप्लाई डलवाने और अन्य विकास कार्य शामिल है।
सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर मीटिंग में मौजूद नहीं
मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा और डिप्टी मेयर अनीता रानी मीटिंग में मौजूद नहीं रही। डिप्टी मेयर अनीता रानी के पुत्र कुछ देर के लिए मीटिंग में आए थे। किंतु नगर निगम एक्ट के अनुसार डिप्टी मेयर अनीता रानी की ही उपस्थित होना ही हाजिरी मानी जाती है। कमेटी के कुल 6 सदस्य है , आज की मीटिंग में कमेटी के सदस्य मेयर, नगर निगम कमिश्नर और कमेटी के दो पार्षद उपस्थित होने से कमेटी के चार सदस्यों के हाजिर होने पर कमेटी का कोरम पूरा हो जाता है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News