
अमृतसर,27 दिसंबर(राजन):नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण कुमार के साथ भगतवाला डंप साइट का दौरा कर इकोस्टैन कंपनी द्वारा किए जा रहे लेगेसी वेस्ट के बायोरिमेडिएशन कार्य की समीक्षा की।

इकोस्टैन कंपनी को मशीनरी बढ़ाने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 2 अक्टूबर 2025 से अब तक 1,30,286 मीट्रिक टन हो गई है। जबकि कूड़े के डंप पर 11 लाख मेट्रिक टन कूड़े की बायोरेमेडीएशन करनी है। कमिश्नर शेरगिल ने कहा कि इकोस्टैन कंपनी को अक्टूबर 2026 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है, जबकि वर्तमान कार्य गति एवं साइट पर उपलब्ध मशीनरी निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पर्याप्त नहीं है। इस पर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने मौके पर उपस्थित इकोस्टैन कंपनी के अधिकारियों को तत्काल अतिरिक्त मशीनरी एवं मैनपावर तैनात करने के निर्देश दिए।
खाली की गई जगह थ्री आर कंपनी को तुरंत सौंपी जाए

इसके उपरांत निगम कमिश्नर शेरगिल ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली थ्री आर कंपनी द्वारा ताजा एकत्र किए गए कचरे को रखे जा रहे स्थान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान थ्री आर कंपनी के मैनेजर पंकज ने सुरक्षित कचरा रखने एवं वाहनों की सुचारू आवाजाही हेतु अतिरिक्त स्थान की आवश्यकता बताई। इस पर कमिश्नर शेरगिल ने इकोस्टैन कंपनी को निर्देश दिए कि जहां से बायोरिमेडिएशन हेतु कचरा उठाया जा चुका है, वह खाली की गई जगह थ्री आर कंपनी को तुरंत सौंपी जाए, ताकि वर्तमान कचरे की उचित व्यवस्था हो सके एवं वाहनों की आवाजाही निर्बाध रूप से हो।
नए कचरे के निपटान की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए
शहरवासियों को संबोधित करते हुए कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कहा कि नगर निगम अमृतसर ने भगतवाला एवं दाना मंडी डंप साइटों पर पड़े पुराने कचरे के बायोरिमेडिएशन को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध पहल की है। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली थ्री आर कंपनी को भी निर्देश दिए कि नए कचरे के निपटान की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि आसपास रहने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News