
अमृतसर, 27 दिसंबर(राजन): दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने आज आवास योजना के तहत घर की छतो को पक्के तौर पर बनवाने के लिए 114 लाभार्थियों को राशि जारी करने के पत्र वितरित किए। इस मौके पर डॉ. निज्जर ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से इलाके में लोगों को सरकार की हाउसिंग स्कीम के बारे में लगातार अवेयर किया जा रहा था। जरूरतमंद परिवारों से बाले वाली छतो के घरो में पक्की छते बनवाने के लिए फॉर्म भरवाए गए थे। जिसके लिए नगर निगम की टीम के लगातार फॉलो-अप से आज यह अहम अचीवमेंट हासिल हुई है।
विधायक डॉ निज्जर ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार का मुख्य मकसद समाज के कमज़ोर तबके को लोगों के हक की पॉलिसी के ज़रिए मज़बूत बनाना है। मान सरकार की प्राथमिकता हर नागरिक को घर, सेहत, शिक्षा और बेसिक सुविधाएँ देना है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम का फ़ायदा हर हक़दार के घर तक पहुँचाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रहेगी।
डॉ. निज्जर ने कहा कि मान सरकार का मकसद सिर्फ़ पैसे की मदद देना ही नहीं, बल्कि जरूरतमंद परिवारों को इज्ज़तदार ज़िंदगी देना भी है। उन्होंने कहा कि आवास योजना के पेंडिंग केस भी जल्दी निपटाए जाएँगे और इस स्कीम का फ़ायदा दूसरे फ़ायदों को भी दिया जाएगा। इस अवसर पर मेयर जितेंद्र सिंह भटिया भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। नगर निगम के सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने आवास योजना को लेकर लोगों को जानकारियां दी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News