अमृतसर, 9 अप्रैल (राजन): नगर निगम के एमटीपी आईपीएस रंधावा ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। 7 अप्रैल को रंधावा ने निगम कमिश्नर कोमल मित्तल को जॉइनिंग दे दी थी। आज रंधावा के कार्यभार संभालने पर उनको बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा। एमटीपी विभाग के एटीपीज, बिल्डिंग इंस्पेक्टर तथा अन्य स्टॉफ द्वारा उनको फूल के बुके देकर बधाइयां दी। इसके अलावा निगम के वाटर सप्लाई व सीवर विभाग के चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना, पार्षद सनी कुंद्रा, पार्षद पति सुनील कॉन्टी ,परमजीत चोपड़ा, गुरु प्रताप हैप्पी, बलजीत सिंह, निगम अधिकारियों व अन्य द्वारा बधाइयां दी गई।
Check Also
नगर निगम के एमटीपी विभाग ने अवैध बिल्डिंगों के विरुद्ध अभियान रखा जारी:10 बिल्डिंग की सील
बिल्डिंग को सील करते हुए अधिकारी और कर्मचारी। अमृतसर, 10 जनवरी(राजन): नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत …