Breaking News

अमृतसर में चोरों- लुटेरों का आंतक, पाश क्षेत्र बसंत एवेन्यू में बंद पड़ी कोठी से 8 लाख के गहने,2 लाख की नगदी चोरी

परिवार डलहौजी घूमने गया था
लुटेरे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी ले गए


अमृतसर,12 अप्रैल (राजन): अमृतसर में चोर लुटेरों का आंतक बना हुआ है। आए दिन चोरी लूट कसूट की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। भाजपा पार्षद अमन ऐरी के निवास के साथ बसंत एवेन्यू में कोठी नंबर 588 भट्ठा मालिक शर्मा परिवार डलहौजी घूमने गया हुआ था। घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के साथ डलहौजी में ही मोबाइल फोन के माध्यम से परिवार घर की देखरेख कर रहा था की  शनिवार रात्रि को उनके मोबाइल फोन में सीसीटीवी केमरो का सिंगल वाला बंद हो गया।

परिवार जनों ने यही समझा कि नेट का सिग्नल नहीं चल रहा होगा। गत दिवस जब परिवार डलहौजी से वापस आया। घर के भीतर का मुख्य दरवाजा के ताले तोड़कर चोर घर में दाखिल हुए। घर के भीतर 4 कमरों के दरवाजे व अलमारियां तोड़ कर घर में पड़े लगभग 8 लाख रुपये के गहने तथा 2 लाख की नगदी लेकर फरार हो गए। मौके पर एसीपी नार्थ सरबजीत सिंह तथा थाना सिविल लाइन के प्रभारी पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
नाइट कर्फ्यू में तेज धार हथियारों से घायल कर कार लूटी
सर्कुलर रोड स्थित केडी अस्पताल के बाहर नाइट कर्फ्यू में शनिवार लगभग 12.45 बजे तीन लुटेरों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला कर घायल करके कार लूट कर ले गए। कार में नगदी, क्रेडिट कार्ड अन्य सामान भी था। दुबई से आए मोहाली निवासी अमृतपाल सिंह के घर 6 अप्रैल को बच्चा हुआ। नवजात को फेफड़ों में इन्फेक्शन होने के कारण उसे केडी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया। अस्पताल के बाहर अमृत पाल सिंह अपनी कार स्विफ्ट डिजायर आराम कर रहे थे। तभी रात्रि लुटेरों ने लिफ्ट देने को कहा। अमृतपाल द्वारा मना करने पर लुटेरों ने तेज धार से हमला कर उसे घायल कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दिया। दोनों मामलों में  पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

About amritsar news

Check Also

पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफ़ाश, तीन गिरफ्तार

अमृतसर, 24 अक्टूबर:पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *