अमृतसर,12 अप्रैल (राजन): एडिशनल कमिश्नर संदीप ऋषि के निर्देशानुसार नगर निगम के रंजीत एवेन्यू स्थित मुख्य कार्यालय में कोरोना वैक्सीन डोज लेने का कैंप लगा।
संदीप ऋषि द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 45 वर्ष आयु के तथा इससे अधिक आयु के निगम अधिकारी व मुलाजिम अपना आधार कार्ड की कॉपी, अपना अपना मोबाइल नंबर तथा 45 वर्ष से कम की आयु के जो फ्रंटलाइन वर्कर हैं उनके लिए प्रोफॉर्मा फॉर्म दिया गया है, उसे भरकर जनरल ब्रांच में 9 अप्रैल तक भेजे गए थे।
आज निगम कार्यालय में निगम की मेडिकल अफसर डॉ रमा तथा सिविल सर्जन कार्यलय से डॉक्टर रेनू की टीम की देखरेख में वैक्सीन डोज कैंप में एमटीपी नरेंद्र शर्मा, सेक्टर्री सुशांत भाटिया, एक्सईएन बलजीत सिंह सहित190 निगम मुलाजिमों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है।