
अमृतसर,15 अप्रैल (राजन): नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप ऋषि ने निगम के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कल सुबह10 बजे से रंजीत एवेन्यू निगम कार्यालय में सेहत विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन डोज टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने समूह अधिकारियों से कहा है कि जिन जिन ने अभी तक वैक्सीन डोज नहीं ली है। वह कल सुबह से वैक्सीन डोज कैंप में 45 वर्ष तथा इससे अधिक आयु वाले समूह अधिकारी व मुलाजिम वैक्सीन डोज ले ले। इसके अलावा अगर किसी अधिकारी तथा मुलाजिम के परिवार जन ने भी वैक्सीन डोज लेनी है, वह भी कल इस कैंप में डोज ले ले। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से कम आयु वाले निगम के फ्रंटलाइन वर्कर भी अपना फार्म भरकर डोज ले सकते हैं।
जिले में आज 5981लोगों ने ली डोज
आज जिले में दोपहर 4 बजे तक 5981 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक जिले में 197489 डॉग वैक्सीन डोज ले चुके हैं। इनमें 132628 आम लोगों ने डोज ली है।

Amritsar News Latest Amritsar News