
अमृतसर,16 अप्रैल (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना ने ब्लास्ट किया है 412 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 306 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से,106 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में इस वक्त सबसे अधिक 3623 कोरोना एक्टिव केस हैं। जिले में कोरोना मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा 800 से पार हो गया है।
7 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गीता रानी(68) निवासी चौक मोनी, दलबीर कौर(60)निवासी कोटला, बलबीर सिंह(50) निवासी टाहली साहब, ओमप्रकाश नंदा(80) निवासी सेलिब्रेशन एंक्लेव, अनीता पनिशर(57) निवासी पीलोवाल , हरजिंदर कौर(68) निवासी गुरु अर्जन देव नगर, राजकुमार(58) निवासी डैम गंज की मृत्यु हुई है।


Amritsar News Latest Amritsar News