कैंप में एक्सियन अश्विनी शर्मा, जेई रमन अरोड़ा 176 सहित निगम अधिकारियों व मुलाजिमों ने ली वैक्सीन डोज
वैक्सीन डोज ना लेने वाले अधिकारियों व मुलाजिमों से निगम कमिश्नर ने मांगा जवाब
अमृतसर,16 अप्रैल (राजन):नगर निगम कार्यालय में जिला सेहत विभाग द्वारा निगम के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज दोबारा कोरोना वैक्सीन डोज कैंप लगाया गया। सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कैंप में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली।
रमन बख्शी ने कहा कि वैक्सीन डोज बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन डोज अवश्य ले। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिए वैक्सीन डोज के साथ-साथ मास्क, सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइज तथा साबुन से लगातार हाथ साफ करते रहें। उन्होंने कहा कि निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू में वैक्सीन डोज कैंप लगातार लगेंगे । आज निगम कार्यालय में लगे कैंप में एक्सईएन अश्विनी शर्मा, जेई रमन अरोड़ा सहित 176 निगम अधिकारियों व मुलाजिमों ने वैक्सीन डोज ली।
अधिक संख्या में निगम अधिकारियों व मुलाजिमों द्वारा वैक्सीन डोज ना लेना चिंता का विषय
नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि अधिक संख्या में निगम अधिकारियों व मुलाजिमों द्वारा कोरोना वैक्सीन डोज ना लेना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इसे डिप्टी कमिश्नर द्वारा भी गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि निगम कार्यालय में वैक्सीन डोज कैंप लगातार लगेंगे। उन्होंने निर्देश जारी किए हैं कि जिन जिन अधिकारियों व मुलाजिमों द्वारा डोज नहीं ली गई वह निगम जनरल ब्रांच में अपना अपना डोज ना लेने का कारण बताएं। उन्होंने निर्देश दिए कि पब्लिक डीलिंग करने वाले जिन जिन अधिकारियों व मुलाजिमों ने डोज नहीं ली, उनकी सूचियां तैयार करके एडिशनल कमिश्नर तबादले की तजबीज भेजें।