
अमृतसर, 19 अप्रैल (राजन): नगर निगम के इस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह, इंस्पेक्टर राजकुमार ने अपनी टीम व पुलिस बल के साथ ईस्ट मोहन नगर चमरांग रोड के समीप किसी द्वारा अपनी बिल्डिंग के साथ लगती सड़क की ओर निगम जमीन पर किए पक्का निर्माण करवा दिया गया था। जिसकी शिकायत निगम कमिश्नर को मिलने पर इस्टेट विभाग की टीम द्वारा उक्त सारे पक्के निर्माण को डिच मशीन से पूरी तरह से गिरा दिया गया।

Amritsar News Latest Amritsar News