
अमृतसर,19 अप्रैल( राजन): एमटीपी विभाग के केंद्रीय जोन के एटीपी परमिंदर सिंह की देखरेख में बिल्डिंग इंस्पेक्टर परमजीत सिंह दत्ता, डेमो नेशन स्टाफ द्वारा चौक फव्वारा के साथ लगती राम गली में किसी द्वारा कमर्शियल निर्माण करवाया जा रहा था। टीम द्वारा इस निर्माणाधीन बिल्डिंग पर कार्रवाई कर बिल्डिंग के बाहरी छज्जे को गिरा दिया गया।

Amritsar News Latest Amritsar News