
अमृतसर, 21 अप्रैल (राजन): नगर निगम की इस्टेट विभाग की टीम द्वारा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के सामने स्थित यूनिवर्सिटी मार्केट में छुट्टी वाले दिन बड़ा अभियान चला मार्केट के बरामदो मे हुए अवैध कब्जों को पूरी तरह से हटाकर साफ कर दिया गया।

इस्टेट अफसर धर्मेंदर जीत सिंह, इंस्पेक्टर राजकुमार, क्लर्क अरुण सहजपाल, देवेंदर भट्टी, लैंड विभाग के मुलाजिम तथा निगम की पुलिस के साथ यूनिवर्सिटी मार्केट में बड़ी कार्रवाई कर बड़ी दुकानों, शोरूम, रेस्टोरेंट के बाहर रखें स्टॉल, टेबल, स्टैंड तथा भारी भरकम सामान उठाकर जब्त कर लिया गया। शहर की इस पाश मार्केट में अक्सर अतिक्रमण तथा स्टालो रेहडियो के साथ अवैध कब्जों की भरमार लगी रहती है।

Amritsar News Latest Amritsar News