चंडीगढ़ / अमृतसर,2 जून (राजन): पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग द्वारा पंजाब की नगर निगमो में इस समय कार्यरत 23 सुपरीटेंडेंट ग्रेड 2 पदोन्नति पाकर सेक्टर्री बनने जा रहे हैं। स्थानीय निकाय विभाग द्वारा इन 23 सीनियर सुपरीटेंडेंटो की संबंधित नगर निगम कमिश्नर से किसी तरह की भी लंबित पड़ी विजिलेंस, क्रिमिनल तथा अन्य विभागीय जांच की रिपोर्ट मांगी है। आने वाले दिनों में सीनियर सुपरीटेंडेंट से पदोन्नति पाने वालों में नगर निगम अमृतसर के 6 सुपरीटेंडेंट जिनमें अनिल अरोड़ा, राजेंद्र शर्मा, दलजीत सिंह, अश्विनी सहगल, लवलीन शर्मा तथा प्रदीप कुमार शामिल हैं।
Check Also
निगम द्वारा लगाए जा रहे कैंप: कैंपों में अवैध वाटर सप्लाई और सीवरेज कनेक्शनों को रेगुलर करने; बिना ब्याज या जुर्माने के प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न भरे जा रहे
कैंप में उपस्थित अधिकारी। अमृतसर, 27 जून (राजन): नगर निगम द्वारा अवैध वाटर सप्लाई और …