
अमृतसर,5 जून (राजन): जिले में कोरोना का प्रकोप थोड़ा कम होता जा रहा है। जिले में एक्टिव केस कम होते हुए 2154 तक पहुंच गए हैं।आज 114 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 61 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 53 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 7 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है।
7 की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना रोगी विजय कुमार(43) निवासी इस्लामाबाद, हरिशंकर (67)निवासी छेहरटा,संपूर्ण कौर(75) निवासी अजनाला, प्रमोद सेठी निवासी जगदेवे कॉलोनी बटाला रोड, कंवलजीत कौर(68) निवासी सी ब्लॉक रणजीत एवेन्यू,प्रकाश कौर(85) निवासी जगदेव कॉलोनी, सरबजीत कौर(44) निवासी मेहता रोड की मृत्यु हुई है।

4612लोगों ने आज कोरोना वैक्सीन डोज ली

कोरोना वैक्सीन डोज लेने का रुझान बढ़ा हुआ है। वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण कम हो रहा है। इसके बावजूद आज 4612 लोगों ने वैक्सीन डोज ली है। इस तरह जिले में अब तक 396767 कोरोना वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है।

Amritsar News Latest Amritsar News