अमृतसर,5 जून (राजन):भंडारी पुल पर स्थित नगर निगम की पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स के फर्स्ट फ्लोर की दुकान के बाहर दुकानदार द्वारा कब्जा करने हेतु संगमरमर का बरामदा तोड़कर दीवार कर कब्जा किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही नगर निगम के एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह अपनी टीम अभिषेक कुमार, मनोज कुमार, देवेंदर भट्टी को लेकर मौके पर पहुंच गए।
उक्त दुकानदार को बुलाकर दीवार के निर्माण को हटवाया गया। एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने दुकानदार को चेतावनी दी कि यह जमीन नगर निगम की है।इस सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया तो पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी। धर्मेंद्र जीत सिंह ने कहा नगर निगम के कंपलेक्स बरामदे का संगमरमर तोड़ने का दुकानदार को जुर्माना भी हो सकता है । उन्होंने बताया कि उक्त दुकानदार को दुकान के कागजातों सहित निगम कार्यालय में बुलाया गया है,