पांच बड़ी बिल्डिंगो पर चलेगी डिच मशीन व हथोड़ेः नरेंद्र शर्मा
अमृतसर, 18 अगस्त (राजन): एमटीपी विभाग ने आज केंद्रीय व ईस्ट जोन में 5 अवैध कमर्शियल बिल्डिंगों को सील कर दिया है। एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि नॉर्थ, केंद्रीय व ईस्ट जोन में 11 कमर्शियल अवैध बिल्डिंगों को सील करने के आदेश जारी किए गए थे। 6 को गत दिवस और आज 5 बिल्डिंगों को सील कर दिया गया है।
उन्होंने कहा आज चील मंडी अंदरून माहना सिंह गेट में दो बिल्डिंगें तथा केंद्रीय जोन में कोट आत्माराम, रामबाग चौंक तथा अंदरून सुल्तानविंड गेट में तीन बिल्डिंगों को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीलिंग टीम में आज एटीपी परमिंदरजीत सिंह, एटीपी हरकिरण कौर, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मलकीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर परमजीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर विशाल रामपाल, बिल्डिंग इंस्पेक्टर रोहिणी व स्टाफ मौजूद था।
एमटीपी नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि 5 निर्माणाधीन बड़ी बिल्डिंग को हटाने के लिए डिच मशीनें व हथोड़े चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन बिल्डिंगों को हटाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन स्टाफ का पूरा पूरा इंतजाम किया गया जा रहा है। इसी सप्ताह इन बिल्डिंगों को तोड़ा जाएगा।