अमृतसर, 21 अगस्त (राजन): सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के सत्कार को कायम रखना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है। इसलिए सिंह साहिब जी ने शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को आदेश किया है कि तैयार-बर-तैयार सिंहों की टीम कायम की जाए जोकि किसी भी अस्थान से श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की हो रही बेअदबी या मनमत संबंधी शिकायत पहुंचने पर तुरंत ही उस अस्थान पर पहुंच कर गुरमति की रोशनी में निपटारा करे।
Check Also
पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहतकुशल लड़कियों का स्वयं सहायता समूह बनाया जायेगा: डीसी
जिला प्रशासन का विशेष पायलट प्रोजेक्ट अमृतसर, 28 नवंबर: आज के दौर में लड़कियों का …