अमृतसर, 21 अगस्त (राजन): सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के सत्कार को कायम रखना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है। इसलिए सिंह साहिब जी ने शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को आदेश किया है कि तैयार-बर-तैयार सिंहों की टीम कायम की जाए जोकि किसी भी अस्थान से श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की हो रही बेअदबी या मनमत संबंधी शिकायत पहुंचने पर तुरंत ही उस अस्थान पर पहुंच कर गुरमति की रोशनी में निपटारा करे।
Check Also
लंगूर मेला, बाणा पहनकर पहुंचे बच्चे: नाचते नजर आए, 10 दिन निभाएंगे कठोर नियम
अमृतसर,22 सितंबर : ऐतिहासिक दुर्गाणा तीर्थ के बड़े हनुमान मंदिर में आज से लंगूर मेला …
Amritsar News Latest Amritsar News