अमृतसर, 25 अगस्त (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट अधीन वार्ड नंबर 10 में पड़ते नेहरू शापिंग कम्पलैक्स लारेंस रोड में एलईडी लाईटें लगाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। मेयर कार्यालय से जारी प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट अधीन 48 करोड़ रुपयों की लागत के साथ 66 हजार एल.ई.डी. प्वाइंट लगाए जाने थे जिनमें से अधिकतर वार्डों में यह काम लगभग पूरा हो चुका है। आज इसी श्रृंखला में वार्ड नंबर 10 के इलाके सिवल लाईन क्षेत्र में लारेंस रोड़, जोशी क्लोनी, गार्डन क्लोनी, ब्यूटी एवीन्यू और अन्य क्षेत्रों को यह एल.ई.डी. लाईटों के साथ रोशन करने का काम शुरू किया है।
मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू ने कहा कि समूचे शहर मे स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट अधीन एल.ई.डी. लाईटें लगाई गई है और समूचे शहर में यह काम तेजी के साथ चल रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह टीचा है कि समूचे शहर में प्रत्येक इलाके का विकास करवाया जाए और कोई भी इलाका विकास से वंछित ना रहे। इसी श्रृंखला में आज इस विकास में आधुनिक तकनीक की नई एल.ई.डी. लाईटें लगाने का काम शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि शहर की जिन वार्डों में एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईटे का यह काम हो चुका है उनमें यह एल.ई.डी. लाईटों के साथ रोशनी देखने को मिल रही है जिसका शहरवासियों की तरफ से भरपूर समर्थन मिल रहा है और आने वाले दिनों में शहर का कोई भी हिस्सा अंधेरे में नहीं रहने दिया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद समीर दत्ता, रजिंदर महाराणा, विनोद शर्मा, धीरन नय्यर, यशपाल धवन, अजय दिलावरी नगर निगम के जे.ई. महेश कुमार व भारी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।