अमृतसर, 29 अगस्त (राजन): गुरू नगरी में आज कोरोना का ब्लास्ट हुआ है और 117 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है। इसके साथ ही 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 78 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 39 कोरोना केस सामने आए हैं।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 3808 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 2986 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 669 एक्टिव केस हैं जबकि 3 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 153 हो गई है।
कोविड खिलाफ जंग में मास्क बेहद कारगर हथियारः सिवल सर्जन
कोविड-19 महामारी खिलाफ जंग में मास्क एक बेहद कारगर हथियार है, परंतु हमें इस का प्रयोग ठीक ढंग के साथ करना आना चाहिए। यह प्रगटावा सिवल सर्जन डा. नवदीप सिंह ने करते आम लोगों से अपील की कि वह सार्वजनिक स्थानों पर आने जाने मौके मास्क अपनी और अपने परिवार की रखा को ध्यान में रखकर पहने, न कि पुलिस के चालान से बचने के लिए। सिवल सर्जन ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए मास्क सब से उपयोगी साधन है, परन्तु यदि इसका प्रयोग ठीक तरीके के साथ किया जाए। उन्होने कहा कि आम तौर पर देखने में आता है कि कई लोग मास्क के साथ केवल अपना मुँह ही ढकदे हैं और नाक नहीं। उन्होने कहा कि कोविड से सुरक्षा के लिए मुँह और नाक दोनों अच्छी तरह ढकने ज़रूरी हैं, तो ही मास्क लगाने का फ़ायदा है।
डा. नवदीप सिंह ने कहा कि आपकी तरफ से पाया गया मास्क कोविड-19 को आगे फैलने से रोकने में सब से अधिक कारगर हथियार है, क्योंकि यदि आपने मास्क ठीक ढंग के साथ पाया है तो आप किसी कोविड मरीज़ के संपर्क में आने पर भी वायरस की पकड़ से बच सकते हो। उन्होने ज़िला निवासियों से अपील की कि वह कोरोना महामारी पर फतेह हासिल करने के लिए सहयोग करें और सरकार, ज़िला प्रशासन और सेहत विभाग की तरफ से कोविड से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सावधानियों को यकीनी बनाएं।