कंपलेक्स बना नशेड़ीयों का अड्डा, नशेड़ी टॉयलेट सेटो से टूटिया, पाइपे,दुकानदारों के स्प्लिट एसी की पाइपे, तारे उखाड़ कर ले गए
पार्किंग स्टैंड की दीवारें, फर्श, छते टूटी-फूटी
अधिकांश दुकानें रहती है बंद
पिछले 10 वर्षों से कंपलेक्स की सफाई तथा रखरखाव का निगम ने कोई भी नहीं किया प्रबंध और ना ही किसी को दिया ठेका
अमृतसर,17 जुलाई (राजन): महानगर में नगर निगम का एक ही बड़ा शॉपिंग कंपलेक्स भंडारी पुल क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स है। जो दो मंजिला डबल बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर तथा इसके ऊपर 2 फ्लोर का बना हुआ है। कंपलेक्स के भीतर 100 से अधिक दुकानें हैं। कंपलेक्स का निर्माण वर्ष 2001 में हो गया था। निर्माण होने के 10 वर्षों तक तो नगर निगम द्वारा इसका रखरखाव किया जाता रहा है। बकायदा तौर पर निगम कांप्लेक्स की सफाई, निगरानी तथा मेंटेनेंस के लिए प्राइवेट कंपनी को ठेका दिया जाता रहा है। पिछले 10 वर्षों से इस कंपलेक्स की निगम द्वारा पूर्ण तौर पर अनदेखी की गई है। इस कंपलेक्स में निगम का जोन भी बना होता था। उसे भी पिछले कुछ वर्षों से बंद कर दिया गया है।
कंपलेक्स की नहीं है किसी तरह की सुरक्षा
महानगर अमृतसर के बिल्कुल सेंटर में स्थित नगर निगम के इस कंपलेक्स की पूरी तरह से अनदेखी होने से कंपलेक्स को लावारिस छोड़ रखा है। जब से इस कंपलेक्स का निर्माण हुआ है, तब से नगर निगम ने इसके लिए कुछ भी आगे निर्माण नहीं करवाया। जब कंपलेक्स की दुकानो की नीलामी होती थी, तब उस वक्त निगम अधिकारियों द्वारा कहा जाता था। पूरा कांप्लेक्स एयर कंडीशन होगा, सफाई, निगरानी तथा मेंटेनेंस नगर निगम करवाएगा, कंपलेक्स में 4 लिफ्टे भी लगेगी। दुकानदारों के लिए पार्किंग मुफ्त होगी। जबकि कांपलेक्स के हालात बिल्कुल इसके विपरीत है। नीलामी के वक्त जो भी कहा जाता रहा है, इसमें से कुछ भी नहीं हुआ है। कंपलेक्स की इस वक्त किसी तरह की कोई भी सुरक्षा नहीं है। कंपलेक्स के 12 शीशे के दरवाजे टूटे या गायब है। यहां तक की शीशे के दरवाजे के साथ लोहे के कैंची गेट होने चाहिए। कंपलेक्स की जो दुकानें खुलती है उन दुकानदारों द्वारा शिकायतें करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिस के भी उचित प्रबंध नहीं है। रात को नशेड़ी तथा असामाजिक तत्व कंपलेक्स के भीतर अक्सर आ जाते हैं। कंपलेक्स में तीन दुकानदारों के स्प्लिट एसी पाईपे तथा तारे चोरों द्वारा चोरी की जा चुकी है। कंपलेक्स के बाहर आए दिन धरना प्रदर्शन चलता रहता है। जिससे भी कंपलेक्स में गंदगी फैलती है।
कंपलेक्स की दशा दयानीय
नगर निगम के इस कंपलेक्स की दशा इस वक्त दयानीय है। कंपलेक्स में बने टॉयलेट सेटो मे वास वेशन, नलके गायब उखाड़ कर चोर चोरी कर ले गए हैं। कंपलेक्स में लगी टाइले भी उखड़ी पड़ी है। मामूली बरसात आने पर कंपलेक्स की छतो से पानी टपकना शुरू हो जाता है। कंपलेक्स में लगा एक फाउंटेन भी पिछले कई वर्षों से टूटा फूटा पड़ा है। ग्राउंड फ्लोर के साथ-साथ डबल बेसमेंट में बनी पार्किंग स्टैंड की भी खस्ता हालत है। पार्किंग स्टैंड की दीवारें, फर्श तथा छतो की हालत भी ठीक नहीं है। कंपलेक्स के बाहर तथा भीतर लाइटिंग का भी बुरा हाल है। पूरे कंपलेक्स को पानी देने के लिए मोटर जो लगी हुई है, वह भी पिछले कई दिनों से खराब पड़ी है। इस कंपलेक्स की पिछले लंबे अरसे से दयानीय हालत होने के कारण कंपलेक्स की अधिकांश दुकाने बंद ही रहती हैं मात्र 25% दुकाने ही खुलती है।
निगम हाउस की बैठक में 10 लाख रुपयों के कार्य किए मंजूर
इसको लेकर मेयर करमजीत सिंह रिंटू से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि 9 जुलाई को हुई नगर निगम हाउस की बैठक में इस कंपलेक्स की रिपेयर तथा मेंटेनेंस के लिए 10 लाख रुपए के कार्यों को मंजूरी दे दी गई है। लोहे के कैंची गेटो , टॉयलेट सेट, फर्श, दीवारों, छतो तथा लाइटिंग के कार्य करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर और भी फंड की जरूरत पड़ी तो उसे भी मंजूरी दिलवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में निगम अधिकारियों के साथ वह खुद कंपलेक्स का दौरा भी करेंगे।