अमृतसर,18 जुलाई (राजन): बस स्टैंड के सामने एक्सिस बैंक के बाहर फुटपाथ पर पिछले कुछ दिनों से किसी द्वारा बड़ा खोखा लगा दिया गया है। जिससे फुटपाथ पर राहगीर अब नहीं चल सकते। इसके साथ साथ रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल के साथ नगर निगम की जमीन पर निगम द्वारा कब्जा हटा के अपनी मलकियत का बोर्ड लगा दिया हुआ था। कुछ दिन पहले इस जमीन के बाहर किसी द्वारा टीनो का खोखा बना दिया गया था। निगम के एस्टेट विभाग द्वारा उस खोखे को तो हटा दिया था अब उसी जगह पर किसी द्वारा निगम की मलकीत का बोर्ड हटा कर वहां पर पक्की दुकान बनने की तैयारी की जा रही है। दुकान बनाने का मेटेरियल उस जगह पर रखा गया है।
हटाया जाएगा खोखा
निगम के एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने कहा कि बस स्टैंड के सामने लगे खोखे को हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस खोखे को लगाने वाला खुद ही हटा ले विभाग के अधिकारी वहां पर गए थे किंतु मौके पर कोई नहीं मिला। डिच मशीन से खोखे को हटाया जाएगा। उन्होंने कहां कि स्टेशन के सामने वाली जगह पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।