सिद्धू ने दुर्गियाना मंदिर तथा श्री राम तीर्थ में भी माथा टेका
23जुलाई को सिद्धू की होगी ताजपोशी, गांधी परिवार का एक सदस्य, राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं


अमृतसर,21 जुलाई (राजनगुप्ता): नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस के 60 से अधिक विधायकों के साथ श्री हरिमंदिर साहिब मे नतमस्तक होकर शक्ति प्रदर्शन कर कैप्टन अमरिंदर सिंह को पछाड़ दिया है । सिद्धू ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की ओर कथित संकेत दे दिया कि जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए, अब हवा का रुख बदल रहा है।

पंजाब कांग्रेस प्रधान बनाए जाने के बाद से पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू लगातार सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ खींचातानी के बीच हाईकमान ने उन्हें प्रदेश की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। ‘गुरु’ ने अपने अंदाज़ में बुधवार को कांग्रेस के 60 से ज्यादा विधायकों के साथ अपने घर पर बैठक करके और बाद में श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेक कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। कहीं न कहीं उनका इशारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की ओर था। सारी कवायद का मकसद सिर्फ इतना जाहिर करना था कि अब हवा का रुख बदल रहा है।

बुधवार सुबह से ही होली सिटी स्थित नवजोत सिंह सिद्धू की कोठी पर विधायकों व अन्य कांग्रेस नेताओं का मेला लगना शुरू हो गया है। पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़,कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा,मंत्री सुखविंदर सिंह सुख सरकारिया, चरणजीत सिंह चन्नी,तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, विधायक सुखविंदर डैनी वडाला , विधायक कुलजीत सिंह नागरा, विधायक डॉक्टर राजकुमार वेरका, विधायक सुनील दत्ती, विधायक इंद्रवीर सिंह बुलारिया,विधायक अमरेंद्र सिंह राजा वडिंग, जगदेव सिंह कमलू, परगट सिंह, मेयर कर्मजीत सिंहरिंटू, पंजाब महिला कांग्रेस अध्यक्षा ममता दत्ता इनमें से प्रमुख रहे।
नवजोत सिंह सिद्धू का काफिला विशेष बस से श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।
श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में दाखिल होते ही सिद्धू सहित सभी नेताओं ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे लगाए। श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा करने के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू, कैबिनेट मंत्री और विधायक मुख्य भवन में माथा टेकने गए।
श्री हरिमंदिर साहिब से निकलकर नवजोत सिंह सिद्धू की बस जलियांवाला बाग पहुंची । जलियांवाला बाग के गेट पर ही सभी नतमस्तक हुए।इसके उपरांत सभी दुर्गियाना मंदिर पहुंचे। मंदिर में नतमस्तक होने के उपरांत कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा, महासचिव अरुण खन्ना ने नवजोत सिंह सिद्धू, कुलजीत सिंह नागरा को सम्मानित किया। नवजोत सिद्धू ने विधायकों के साथ श्री राम तीर्थ जाकर भी माथा टेका ।
23 जुलाई शुक्रवार को सिद्धू तथा चारों कार्यकारी प्रधानों की होगी ताजपोशी
पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान कुलजीत सिंह नागरा ने कहा कि 23 शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे नवजोत सिंह सिद्धू तथा चारों कार्यकारी प्रधानों की चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में ताजपोशी होगी। उन्होंने कहा कि इसका न्योता मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, समूह मंत्रियों, विधायकों तथा अन्य को भेज दिया गया है। यह भी पता चला है कि इस ताजपोशी समारोह में राहुल गांधी,प्रियंका गांधी वाड्रा मे से एक के इलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं।
कैप्टन अमरिंदर व सिद्धू के बीच सुलह का चल रहा फार्मूला
इसी बीच पता चला है कि वरिष्ठ कांग्रेसजनों द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सुलहा करवाने का फार्मूला चल रहा है। आज नवजोत सिंह सिद्धू के घर उपस्थित भारी संख्या में विधायकों तथा वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने देर सायं तक बैठक कर इसका मंथन किया।

Amritsar News Latest Amritsar News