Breaking News

अब पंजाब में दो समानांतर सरकारे चलने की संभावना, नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी समारोह में सिद्धू बोले, ‘असली मुद्दा किसानों, शिक्षकों के विरोध का है, मेरे झगड़ों का नहीं’, पंजाब के लोगों तथा विशेषकर किसानों को पंजाब सरकार की ताकत काम आए

हम पंजाब के लिए मिलकर काम करेंगे : कैप्टन अमरिन्दर

चंडीगढ़ / अमृतसर,23 जुलाई (राजन): अब पंजाब में दो समानांतर सरकारे चलने की प्रबल संभावना है, नवजोत सिद्दू तथा कैप्टन अमरिंदर की बॉडी लैंग्वेज से इसकी झलक साफ आज नजर आई। नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते समय अपने तेवर भी दिखा दिए । इससे पहले सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से पंजाब भवन में मुलाकात की थी। अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर नवजोत सिद्धू को बधाई दी।
नवजोत सिद्धू के सीएम कैप्टन अमरिंदर से महीनों की कटुता के बाद पंजाब कांग्रेस भवन में अपने संबोधन में तेवर दिखाते हुए कहां, मेरा दिल चिड़िया के दिल जैसा नहीं है। जो मेरा विरोध करेंगे, वह मुझे और मजबूत बनाएंगे। मेरी चमड़ी मोटी है। मुझे किसी के कहने सुनने से कोई फर्क नहीं पड़ता।उन्होंने कहा, “मेरी लड़ाई कोई मुद्दा नहीं है, दिल्ली में बैठे किसान, टीईटी योग्य शिक्षकों का विरोध कर रहे हैं, डॉक्टरों और नर्सों की समस्याएं असली मुद्दे हैं।” उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों तथा विशेष कर किसानों को पंजाब सरकार की ताकत काम आए।


सिद्धू ने पूछा कि बिजली 12 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से क्यों खरीदी जाए। उन्होंने कहा”चोरान दी चोरी पकड़ी जानी चाहिए,”। सिद्धू  ने कहा कि 15 अगस्त के बाद यहां पर ही कांग्रेस भवन में अपना बिस्तर लगा लेंगे। उन्होंने कहा कि परखने से कोई अपना नहीं रहता, किसी भी आईने में ज्यादा देर चेहरा नहीं रहता। आज पूरे पंजाब कांग्रेश  के कार्यकर्ता पंजाब प्रधान बन गए हैं। कार्यकर्ताओं के सहयोग के बिना कोई भी पार्टी टिक नहीं सकती।  उन्होंने पंजाब के मंत्रियों को भी  कहा कि वह भी अपना बिस्तर चार चार घंटों के लिए यहां पर लगा ले। मंत्री उनसे मिलकर पंजाब मॉडल को आगे ले जाकर दिल्ली मॉडल को फेल कर दे। उन्होंने बेअदबी मामले में गुरु को इंसाफ दिलाने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि पूरा पंजाब बेअदबी  का इंसाफ चाहता है। नशों व अन्य मामलों में ‘ जीजा – साला ‘ पर सख्त कार्रवाई की भी बात दोहराई।
हम पंजाब के लिए मिलकर काम करेंगे : कैप्टन अमरिन्दर


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के पिता के साथ अपने परिवार के लंबे संबंध के बारे में बताया।  कैप्टन अमरेंद्र  ने सिद्धू के पिता को उन्हें राजनीति में आने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि उनकी माता तथा सिद्धू के पिता ने कांग्रेस पार्टी में मिलकर काम किया।
उन्होंने कहा “हम पंजाब के लिए एक साथ काम करेंगे। न केवल पंजाब, बल्कि भारत। हम पाकिस्तान के साथ एक लंबी सीमा साझा करते हैं … पाकिस्तान, चीन और अब अमेरिका के जाने के साथ, अफगानिस्तान में तालिबान, वे सभी आने वाले हैं  और कश्मीर की सीमा, पंजाब की सीमा पर बैठो, ”।
लालफीताशाही से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा : जाखड़
निवर्तमान राज्य कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि लालफीताशाही ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल को नुकसान पहुंचाया और उन्होंने सिद्धू से कहा कि यह उनके लिए एक “अधूरा” एजेंडा था।
उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि जो लोग भाजपा और आप से बातचीत कर रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि उन्हें कांग्रेस में ही रहना है।

About amritsar news

Check Also

आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को लगा कालसर्प योग व साढ़े साती: डॉ. जगमोहन सिंह राजू

अमृतसर,30 नवंबर(राजन) : आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को साढ़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *