Breaking News

डॉ. कपूर ने खालसा कॉलेज वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज के नए प्रिंसिपल के रूप में पद संभाला

राजिंदर मोहन सिंह छीना कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में डा. एसके नागपाल को कार्यभार सौंपने के समय साथ है गुनबीर सिंह, सरदूल सिंह मनन, अजमेर सिंह हेर व अन्य।

अमृतसर, 1 सितम्बर (राजन): खालसा कालेज आफ वेटरनरी एंड एनीमल साइंसिज में आज खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना की मौजूदगी में डा. प्रदीप कुमार कपूर जोकि बिहार एनीमल साइंसिज यूनिवर्सिटी पटना में बतौर रजिस्ट्रार काम कर रहे थे ने आज प्रिंसीपल के रूप में अपना पद संभाल लिया है। डा. कपूर जिन्होंने अलग अलग नामवर संस्थाओं में अपने शानदार पद पर विराजमान होकर बढ़िया सेवाएं निभाई है को वेटरनरी व अध्यापन का लंबा अनुभव हासिल है। इस अवसर पर छीना के साथ कौंसिल के फाइनेंस सचिव गुनबीर सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर छीना ने कहा कि डा. कपूर हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से पीएचडी है तथा 200 से अधिक खोज प्रपत्रों पर लिख चुके है। डा. कपूर ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई इनाम तथा खिताब अपने नाम किए है। जिनमें इंडियन कौंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च नई दिल्ली से फैलोशिप भी शामिल है तथा मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह मेहनत से सारे प्रोफेसरों की टीम के साथ कालेज को शिक्षण पक्ष से और मजबूत करेंगे।
इस अवसर पर प्रिसिंपल डा. कपूर ने मैनेजमेंट का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी यह पहलकदमी होगी कि वह कालेज की उन्नति व तरक्की तथा मैनेजमेंट की उम्मीदो ंपर खरा उतरने के लिए दिन रात एक कर देंगे।
इस अवसर पर छीना ने कहा कि प्रिंसिपल डा. एसके नागपाल जोकि पहले प्रिसंिपल के रूप में सेवा निभा रहे थे के सेवा मुक्त होने के बाद कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। छीना ने इस अवसर पर डा. नागपाल द्वारा कालेज को शिखर पर ले जाने के लिए किए गए प्रयास तथा शानदार सेवाओं को याद करते हुए उनको एक सुलझे, अनुभवी व मेहनती प्रिसंिपल बताया। उन्होंने कहा कि कालेज के समूह अमले को डा. कपूर के साथ सहयोग करते हुए इस शिक्षण संस्था को और भी बुलंदी पर पहुंचाने का संकल्प करना चाहिए।
इस अवसर पर कौंसिल के संयुक्त सचिव अजमेर सिंह हेर, सरदूल सिंह मनन, राजबीर सिंह, हरमिंदर सिंह फ्रीडम, खालसा कालेज आफ लॉ के प्रिसंिपल डा. जसपाल सिंह, खालसा कालेज आफ एजूकेशन प्रिंसिपल डा. हरप्रीत कौर, खालसा कालेज फार वूमैन डा. मनप्रीत कौर, खालसा कालेज सीसे स्कूल के प्रिसंिपल डा. इंद्रजीत सिंह गोगोआनी मौजूद थे।

About amritsar news

Check Also

पंजाब के 8 सरकारी कॉलेज नहीं बनेंगे ऑटोनोमस: सरकार ने फैसला बदला

अमृतसर के स्वरूप रानी गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन का दृश्य। अमृतसर,  22 अगस्त: पंजाब सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *