Breaking News

गुरू नगरी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 4 हजार से पार

सोमवार को 7 की हुई मौत, 121 कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने

अमृतसर, 31 अगस्त (राजन): गुरू नगरी में कोरोना के मामले जहाँ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। जिला प्रशासन व सेहत विभाग द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु कई प्रयास किए जा रहे हैं परंतु कोरोना महामारी के आगे सभी प्रयास विफल साबित होते नजर आ रहे हैं। लोगों की तरफ से प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों की पूरी तरह से पालना न करने की वजह से भी कोरोना वायरस का फैलाव हो रहा है। सोमवार को भी जिले में जहाँ 121 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं वहीं 7 मरीजों की मौत हो गई है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 81 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 40 कोरोना केस सामने आए हैं।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 4042 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 3112 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 765 एक्टिव केस हैं जबकि 7 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 165 हो गई है।

About amritsar news

Check Also

शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस

अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *