
अमृतसर,28 जुलाई (राजन): नगर निगम में कार्यरत सेहत अधिकारी डॉ अजय कवर पदोन्नति पाकर एस एम ओ तथा सुपरीटेंडेंट दलजीत सिंह, अनिल अरोड़ा, रविंदर शर्मा सेक्टरी प्रमोद होने पर आज मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी द्वारा उनको सम्मानित किया गया।

मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने कहा कि प्रमोशन होने पर सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पदोन्नति पाने वाले सभी अधिकारी नगर निगम के महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है। डॉ अजय कवर निगम में डेपुटेशन पर थे, जिस कारण एस एम ओ बनने पर यहां से तबादला हो गया। पदोन्नति पाने वाले सभी अधिकारियों ने मेयर तथा कमिश्नर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर नगर निगम के सेहत अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा, चीफ सेनेटरी तथा सेनेटरी इंस्पेक्टर भी मौजूद थे।

Amritsar News Latest Amritsar News