अमृतसर,30जुलाई (राजन): जिले मे कोरोना से कमी की लय बरकरार है।आज 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 4 कम्युनिटी से तथा 1 संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर मात्र 36 रह गई है।
आज किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु की रिपोर्ट नहीं है।
वैक्सीन डोज आज जिले में 13984 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …