अमृतसर,2 अगस्त(राजन): पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग द्वारा पिछले दिनों नगर निगमों में कार्यरत 9 सुपरिटेंडेंटो को पदोन्नति देकर सैक्टरी प्रमोट किया था। इनमें नगर निगम अमृतसर के अनिल अरोड़ा, रजिंदर शर्मा तथा दलजीत सिंह शामिल थे। स्थानीय निकाय विभाग द्वारा आज जारी किए आदेशों के अनुसार सैक्ट्री अनिल अरोड़ा का तबादला नगर निगम पठानकोट, रजिंदर शर्मा का तबादला नगर निगम होशियारपुर तथा दलजीत सिंह का नगर निगम अमृतसर में किया गया है। दलजीत सिंह नगर निगम अमृतसर में सैक्ट्री एजेंडा ब्रांच तथा नोडल अफसर प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के साथ-साथ नॉर्थ जोन प्रॉपर्टी टैक्स विभाग में कार्यरत है।
Check Also
सवेरा होटल मामले में हाई कोर्ट ने फिर लगाई फटकार
निर्माणाधीन सवेरा होटल की तस्वीर। अमृतसर,4 फरवरी: टाउन हॉल क्षेत्र में निर्माणाधीन सवेरा होटल मामले …