अमृतसर, 2 सितम्बर (राजन): गुरू नगरी में कोरोना का प्रकोप जारी है। आए दिनी जहाँ कोरोना मरीजों की मौतों की संख्या बढ़ रही है वहीं कोरोना पाजीटिव मामलों में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को भी जिले में जहाँ 93 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं वहीं 5 मरीजों की मौत हो गई है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 51 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 42 कोरोना केस सामने आए हैं।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 4242 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 3289 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 776 एक्टिव केस हैं जबकि 5 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 177 हो गई है।
Check Also
अमृतसर में कोरोना ने दी दस्तक: एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया
अमृतसर, 27 मई :राज्य में कोविड-19 के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मोहाली के …