
अमृतसर, 16 अगस्त (राजन): पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर सतपाल शर्मा आज के दिन वर्ष 1983 में खेमकरण से पट्टी जाती हुई रेलगाड़ी पर आंतकवादियो के हमले का मुकाबला करते हुए शहीद हुए थे।

मुकाबले दौरान रेलगाड़ी में सवार हजारों यात्रियों को बचाया गया था। शहीद सतपाल शर्मा के पुत्र रविंद्र शर्मा को पुलिस में नौकरी मिलने के उपरांत उन्होंने आतंकवादियों का डटकर सामना किया। सतपाल शर्मा के दूसरे पुत्र भी पुलिस में अपनी सेवा निभा रहे हैं। शहीद सतपाल शर्मा की याद में आज उनके परिजनों द्वारा मजीठा रोड क्षेत्र में लंगर का आयोजन करके उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।