नगर निगम का लैंड विभाग खामोश

अमृतसर,16 सितंबर (राजन): नगर निगम की करोड़ों रुपयों की जमीन पर लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। सुल्तानविंड गेट थाना बी डिवीजन के साथ नगर निगम की करोड़ों की जमीन पर पहले पुलिस द्वारा कुछ समान तथा वाहन रखें जाते थे।

कुछ दिन पहले किसी द्वारा वहां पर दीवारें करके गेट लगा दिया गया। अब वहां पर ही पूरी जगह पर कब्जा करते हुए ऊपर पूरी तरह से शेड डाल दिया गया है और वहां पर बिजली का मीटर भी लग गया हैं। नगर निगम की करोड़ों रुपयों की जमीन पर पिछले कई दिनों से इस तरह से कथित तौर पर पक्का कब्जा हो रहा हो किंतु नगर निगम का लैंड विभाग खामोशी साधे हुए हैं। निगम के एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह को कब्जा होने की बात पूछने पर वह चुप रहे।
Amritsar News Latest Amritsar News