अमृतसर,23 सितंबर (राजन): नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के गुरु नगरी अमृतसर आगमन का 21 सितंबर शाम को ही पता चलने पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू एवं निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी द्वारा निगम के सेहत विभाग की उसी शाम को शहर की सफाई व्यवस्था तथा शहर को पूरी तरह सवारने के लिए कहां गया। सेहत विभाग द्वारा 21 तथा 22 सितंबर की मध्यरात्रि तक शहर की सभी प्रमुख सड़कों की सफाई व्यवस्था तथा सवारने का कार्य लगातार किया गया। कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी एवं एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी द्वारा आज निगम के सेहत विभाग के सभी अधिकारियों तथा विशेष कर सफाई कर्मियों की भरपूर सराहना की गई। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सेहत विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशंसा मीटिंग करके कहा गया आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सफाई करने वह करवाने वाले कर्मचारी नहीं बल्कि एक संस्था के सेवादार है। कमिश्नर जग्गी एवं एडिशनल कमिश्नर रिशी द्वारा की गई प्रशंसा मीटिंग में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा, डॉ सौरभ चावला, समूह चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर तथा सेनेटरी इंस्पेक्टर मौजूद थे।
Check Also
नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद
अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …