अमृतसर,24 सितंबर(राजन): नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग 8 तथा 18 सितंबर को हो चुकी है। मीटिंग के एजेंडे में 8 सितंबर को 248 प्रस्ताव तथा 18 सितंबर को हुई मीटिंग में 23 प्रस्ताव और डालकर मीटिंग में निर्णय लिया गया कि एस्टीमेट से अधिक भरे गए लगभग 39 टेंडर रद्द किए जाएं , कुछ पर नेगोशिएशन की जाए , इसके बावजूद कमेटी के सदस्यों के हस्ताक्षर नहीं हो पाए हैं। जिस कारण मीटिंग की प्रोसिडिंग अभी तक तैयार नहीं हो पा रही है।कमेटी के एक सदस्य द्वारा प्रस्तावों पर एतराज जताने पर आज भी निगम अधिकारी द्वारा मंजूर किए गए प्रस्तावों की वेरिफिकेशन दी गई हैं। मीटिंग के एजेंडे में विकास कार्यों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण भी प्रस्ताव है।
Check Also
निगम द्वारा लगाए जा रहे कैंप: कैंपों में अवैध वाटर सप्लाई और सीवरेज कनेक्शनों को रेगुलर करने; बिना ब्याज या जुर्माने के प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न भरे जा रहे
कैंप में उपस्थित अधिकारी। अमृतसर, 27 जून (राजन): नगर निगम द्वारा अवैध वाटर सप्लाई और …