अभी भी शहर में दर्जनों अवैध कॉलोनियों पर चल रहा है निर्माण
अमृतसर,8 अक्टूबर(राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा झब्बाल रोड सीकेडी नर्सिंग कॉलेज के सामने बन रही अवैध कॉलोनी मे डिच मशीन चला कर कार्रवाई की गई है।
एमटीपी नरेंदर शर्मा की देखरेख में एटीपी कृष्णा कुमारी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर अरुण कुमार, नक्शा नवीस नवदीप कुमार, डेमोनेशन स्टाफ तथा नगर निगम पुलिस द्वारा लगभग डेढ़ एकड़ जमीन पर बन रही इस अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई कर निर्माणाधीन निवों को तोड़ने के साथ-साथ रास्तो को भी खोद दिया गया।
दर्जनों अवैध कॉलोनियों में चल रहा निर्माण
शहर में इस वक्त भी दर्जनों अवैध कॉलोनियों में धड़ल्ले से निर्माण चल रहा है। नगर निगम इस और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शहर में साउथ जोन, ईस्ट जोन, नॉर्थ जोन, वेस्ट जोन में धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियो में निर्माण लगातार जारी है। इस और एमटीपी विभाग कुंभकरणी नींद सोया हुआ है।
28 कॉलोनियों को रेगुलर करने का आया हुआ आवेदन
पिछले लंबे समय से 28 कॉलोनाइजरो द्वारा अपनी कॉलोनियों को रेगुलर करने के लिए नगर निगम को अप्लाई भी किया हुआ है। शहर के 28 अवैध कॉलोनियों को रेगुलर करने के लिए गठित कमेटी पिछले लंबे समय से इस पर पूरी तरह से कार्रवाई नहीं कर पा रही हैं। अगर गठित कमेटी इन कॉलोनियों को रेगुलर कर देती है तो नगर निगम को करोड़ों रुपए टैक्स एकत्रित हो जाएगा।
अवैध कॉलोनियों तथा अवैध निर्माणों पर होगी कार्रवाई : कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी
नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने कहा कि शहर में अवैध कॉलोनियों तथा निर्माणाधीन अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि लोग भी नगर निगम से नक्शा मंजूर करवा कर निर्माण शुरू करवाएं। कमिश्नर जग्गी ने कहा कि उनके ध्यान में हैं नगर निगम को जितनी भी कॉलोनिया रेगुलर होने के लिए आवेदन आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी अपनी जांच पड़ताल करके पंजाब सरकार के नियम व कानून के अनुसार जितनी कॉलोनियां रेगुलराइज हो सकती हैं , उनको आने वाले दिनों में रेगुलर किया जाएगा।