मौके पर भुगतान कर कुछ ने सील होने से बचाया, कुछ ने टैक्स अदा कर सीलिंग खुलवाई
सीलिंग करते समय अधिकारियों पर धमकियां का सिलसिला जारी
अमृतसर,12 अक्टूबर(राजन): प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरो पर नगर निगम की गाज गिरी है। निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के दिशा निर्देशों पर आज विभाग के पांचों जोनों के सुपरीटेंडेंट अपनी अपनी टीम निगम की पुलिस बल को साथ लेकर डिफाल्टरो को दस्तक देने निकले।
विभाग के नोडल अफसर दलजीत सिंह की देखरेख में शहर के प्रसिद्ध मोहन इंटरनेशनल होटल जिस पर लाखों रुपए टैक्स बकाया है, को दोनों ओर से सील कर दिया गया। इसके इलावा नोवेल्टी चौक में स्थित बर्गर किंग रेस्टोरेंट, सुल्तान भिंड रोड में लांबा अस्पताल, पुतलीघर क्षेत्र में सरबजोत अस्पताल, यूनियन बैंक का एटीएम, होटल ग्रैंड स्टार, एक जिम, कोट आत्माराम में एक मोबाइल टावर, सुल्तानविंड रोड में एक ब्यूटी सैलून, खंडवाला में एक वसीके की दुकान सहित 20 बड़े-बड़े कमर्शियल अदारो को सील कर दिया गया।
कुछ ने किए मौके पर भुगतान
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की सीलिंग टीमे जब डिफॉल्टरो जायदाते सील करने निकली तब मौके पर ही कुछ पार्टियों द्वारा भुगतान करके अपने अदारे सील होने से बचाए। इसके अलावा कुछ पार्टियों द्वारा सीलिंग होने के बाद भुगतान करके अपने अदारो की सीलिंग खुलवाई।
सीलिंग स्क्वायड को मिली धमकियां
जोनल सुपरिटेंडेंट के साथ सीलिंग करने वाले स्क्वायड के अधिकारियों को मौके पर ही धमकियां मिलनी शुरू हो गई। किसी द्वारा अपनी राजनीतिक प्रभाव तथा किसी द्वारा अन्य धमकियां लगानी शुरू कर दी। कई जगहों पर सीलिंग करने वाली पार्टी तथा डिफॉल्टरो के बीच तकरार भी हुआ।