अमृतसर,13 अक्टूबर(राजन): पिछले लंबे अर्से से नगर निगम के सभी पार्किंग स्टैंड नहीं लग पा रहे हैं। नगर निगम द्वारा 31 मार्च के बाद 3 तीन बार पार्किंग स्टैंडो की ई ऑक्शन टेंडर लगाए गए हैं। इसके बावजूद सितंबर माह में निगम के चार पार्किंग स्टैंड जिनमें कैरो मार्केट, मच्छी मंडी, गुरुनानक भवन तथा अमनदीप अस्पताल के साथ लगते स्टैंड ही लगवाई है।
8 स्टैंडो के रिजर्व प्राइज कम होगे
नगर निगम के शेष रहते पार्किंग स्टैंड जिनमें मुख्य तौर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट, कचहरी परिसर के तीनों ओर तथा अन्य पार्किंग स्टैंड है। इन स्टैंडो का ना लगने का मुख्य कारण रिजर्व प्राइज अधिक होना है। पिछली वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में भी पार्किंग स्टैंडो के रिजर्व प्राइज कम होने की बात कही गई थी। अब इनके रिजर्व प्राइज कम होने के उपरांत दोबारा ई ऑक्शन टेंडर लगेंगे।
Check Also
नगर निगम अमृतसर के मेयर चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मियां हुई तेज, सबसे अधिक वार्ड जीतने वाली कांग्रेस की बढ़ रही मुश्किले
अमृतसर, 24 दिसंबर : नगर निगम अमृतसर के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव …