अमृतसर, 8 सितम्बर (राजन): चौंकीदारों को बंधी बना दुकान में रखी टाईलें व अन्य सामान चोरी करने के आरोप में थाना चाटीविंड की पुलिस ने 15-16 अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में परमिंदर सिंह निवासी प्रीतम इनक्लेव ने बताया कि उसकी जी.टी. रोड बैस्ट प्राईज मानवाला के सामने बाबा मार्बल नामक दुकान है। 6 सितम्बर 2020 की गत रात्रि उसे चौंकीदार का फोन आया और उसने बताया कि 12 बजे के करीब हथियारों से लैस 15-16 अज्ञात व्यक्ति दीवार फांद आए और चाबी लेकर बाहर का दरवाजा खोल ट्रैक्टर ट्राली भी अंदर ले आए। आऱोपियों द्वारा उसे व दूसरे चौंकीदार को बांध दिया गया। जब उसने दुकान में जाकर देखा तो दुकान से 300/350 डिब्बे टाईले और कमरे में रखी डीवीआर, एलसीडी, टीवी का सैटआप बाक्स व अन्य सामान चोरी हो चुका था। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Check Also
अमृतसर में कोरोना ने दी दस्तक: एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया
अमृतसर, 27 मई :राज्य में कोविड-19 के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मोहाली के …
Amritsar News Latest Amritsar News