Breaking News

भारत की 34 देशों के साथ हो कनैक्टीविटी:नवजोत सिद्धू

पाइटैक्स का कई देशों में विस्तार करने की जरूरत

आईसीपी पर स्कैनर चालू होने से पंजाब आर्थिक रूप से मजबूत होगा पंजाब

किसान की आमदन और युवाओं को रोजगार पर फोकस होगा सरकार का एजेंडा

अमृतसर,4 दिसंबर (राजन):पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि पाइटैक्स का विस्तार पांच या दस देशों में नहीं बल्कि 34 देशों में होना चाहिए। केंद्र सरकार को चाहिए कि 34 देशों में कोरोबार को बढ़ावा देने के लिए कनैक्टिविटी को मजबूत करे।

नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार की शाम पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए 15वें पाइटैक्स मेले का दौरा करने के बाद एकत्र जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अृमतसर-लाहौर मार्ग पर फिर से कारोबार को शुरू किए जाने की वकालत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आईसीपी पर स्कैनर शुरू करने से पंजाब आर्थिक रूप से मजबूत होगा।उन्होंने कहा कि देशों में कोरोबार को बढ़ावा देने के लिए आपसी तालमेल को बढ़ावा देना जरूरी है। इसमें पाइटैक्स जैसे कार्यक्रम अहम भूमिका निभाते हैं। पंजाब में किसान की आमदन और युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाए जाने का समर्थन करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर 34 देशों के बीच आपसी संपर्क बढ़ेगा तो रोजगार के अवसर भी बढेंगे।

किसानों को पारंपरिक फसलें छोडक़र दालों व अन्य प्रकार की खेती की सलाह देते हुए सिद्धू ने कहा कि किसान अगर फूड प्रोसैसिंग की तरफ बढेंग़े तो उनकी आमदन भी बढ़ेगी और उद्योगों का विस्तार भी होगा। नवजोत सिद्धू ने कहा कि फूड प्रोसैसिंग के क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने से स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

इससे पहले पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चैप्टर के चेयर आरएस सचदेवा ने सिद्धू का पाइटैक्स में पहुंचने पर स्वागत किया और उन्होंने पंजाब में उद्योगों की समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स के स्थानीय संयोजक जयदीप सिंह समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

About amritsar news

Check Also

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आम आदमी पार्टी ने निकाला कैंडल मार्च

हमला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, कायराना एवं मानवता को शर्मसार करने वाला: विधायक डॉ अजय गुप्ता कैंडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *