Breaking News

हलके का कोई भी वार्ड विकास के पक्ष से खाली नहीं रहने दिया :सोनी

वार्ड नं. 69 में 1.25 करोड़ की लागत से बने पार्क का किया उदघाटन

ओम प्रकाश सोनी उप मुख्यमंत्री पंजाब वार्ड नं. 69 में नये बने पार्क का उद्घाटन करते हुये। साथ पार्षद विकास सोनी, परमजीत सिंह चोपड़ा व अन्य

अमृतसर,19 दिसंबर(राजन):मतदान के दौरान जो भी वायदे किये गए थे, उनको 100 प्रतिशत के लगभग मुकम्मल कर दिया गया है और केंद्रीय विधान सभा हलके का कोई भी वार्ड विकास के पक्ष से खाली नहीं रहने दिया है। इन शब्दों का प्रगटावा उप मुख्यमंत्री पंजाब ओम प्रकाश सोनी ने वार्ड नं. 69 के अधीन आते इलाका फतेह सिंह कालोनी में 1.25 करोड़ रुपए की लागत के साथ बने नये पार्क का उद्घाटन करते समय किया।
सोनी ने कहा कि चुनावों के दौरान वार्ड नं. 69 के लोगों के साथ वायदा किया था कि आपको शहर जैसी सभी सहूलतें मुहैया करवाई जाएंगी और इसी के अंतर्गत इस वार्ड में सिवरेज, पानी, एलईडी लाइटें, नयी गलियों, नये ट्यूबवैल लगा दिए गए हैं और आज लोगों की लम्बे समय से लटकती आ रही माँग को पूरा करते हुये इलाके में एक बहुत ही सुंदर पार्क का उद्घाटन भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस पार्क में बच्चों के लिए झूले, बर्ज़ुगों के सैर करने के लिए फुट्टपाथ और बैठने के लिए बैंच भी लगाए गए हैं। सोनी ने कहा कि पार्क में रंग-बिरंगी लाइटों के साथ साथ विभिन्न तरह के फूल भी लगाए हैं। सोनी ने बताया कि जल्द ही भराड़ीवाल में भी बन रहे नये पार्क को लोगों के सुपुर्द कर दिया जायेगा।
सोनी ने कहा कि पहले इस पार्क वाली जगहों पर गड्ढे पड़े हुए थे और उन्होंने लोगों के साथ वायदा किया था कि इस स्थान पर एक बड़ा पार्क का निर्माण किया जायेगा और इस इलाके को शहर जैसी सभी सहूलता मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी वार्ड में विकास कामों की कोई कमी नहीं रहने दी गई।
सोनी ने बताया कि हमारी सरकार ने हरके वर्ग की भलाई के लिए अनेकों स्कीमों चलाईं हैं और मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी ने लोक हितकारी फ़ैसले लेकर ज़मीनी स्तर तक इनको लागू भी करवाया है।  सोनी ने बताया की लाल लकीर के अंदर लोगों को मालकी हक देने के लिए मेरा घर मेरे नाम स्कीम लागू की गई जिसके अंतर्गत 55 गाँवों के 4846 घरों को लाभ दिया जा चुका है, जबकि दिसंबर 2022 तक लाल लकीर के अंदर सभी घरों को शामिल कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी तरा ग्रामीण इलाकों के योग्य परिवारों को 5-5मरले के प्लाट अलाट करने का काम भी जंगी स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि साल 2022 में कांग्रेस सरकार फिर सत्ता में आयेगी।
इस मौके पर पार्षद विकास सोनी, पार्षद रीना चोपड़ा,  परमजीत सिंह चोपड़ा,  रमन विर्क,  प्रवेश गुलाटी, स. सुखदेव सिंह औलख, रणजीत राणा, कमल पहलवान, स. गुरदीप सिंह संधू,  अजय बब्बर, बलविन्दर सिंह चौधर,अजीत सिंह औलख के अलावा बड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के कुलपति ने पंजाब की विरासत को प्रदर्शित करने वाला कैलेंडर किया जारी

कैलेंडर में अमृतसर जिले के तीन विरासत स्थलों पुल मोरां, टाउन हॉल और खालसा कॉलेज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *