निगम कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर , सीनियर डिप्टी मेयर, पार्षदों व निगम अधिकारियों ने विदाईगी कार्यक्रम में अश्विनी को किया सम्मानित
अश्विनी शर्मा ने बखूबी, पूरी लगन से कार्य किया : संदीप रिशी

अमृतसर,5 अप्रैल (राजन): नगर निगम में स्ट्रीट लाइट विभाग के इंचार्ज, ओ एंड एम सेल के एक्सियन अश्विनी शर्मा 40 वर्ष तक सेवा कर सेवानिवृत्त हो गए हैं। अश्विनी शर्मा ने 30 मार्च 1982 को बतौर सेवादार नगर निगम में नौकरी ज्वाइन की थी। सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में निगम अधिकारियों द्वारा विदाईगी कार्यक्रम किए गए।

निगम कमिश्नर संदीप रिशी ने कहा कि अश्विनी शर्मा ने नगर निगम में अपनी लंबी सेवा बखूबी, पूरी लगन से निभाई । उन्होंने कहा कि कोविड-19 दौरान भी बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी सेवाएं निभाते रहे । उन्होंने कहा कि वह अभी भी नगर निगम परिवार का हिस्सा है। सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि 40 वर्ष तक सेवा कर एक्सियन अश्विनी शर्मा ने बेहतरीन कार्य किया। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, नगर निगम अधिकारियों, पार्षदों द्वारा अश्वनी शर्मा को सम्मानित भी किया गया। अश्विनी शर्मा ने कहा कि बतौर सेवादार ही नगर निगम में नौकरी ज्वाइन करके बतौर सेवादार ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पद को कभी भी हावी नहीं होने दिया और जिस भी विभाग में सेवा मिली उस विभाग में परिवार की तरह ही कार्य निभाया। अश्विनी शर्मा के सम्मान में नगर निगम मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू तथा गुरु नानक भवन में विदाईगी पार्टियां दी गई।